एनसीसी भर्ती के लिए छात्रों ने दिखाया दमखम
कमालपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 91 यूपी बटालियन की एनसीसी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशन में छात्रों ने दौड़, पुशअप, सीटअप में भाग लिया। कुल 45 छात्रों का चयन हुआ। कर्नल...
कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । कमालपुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 91 यूपी बटालियन पीडीडीयू नगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी भर्ती के लिए अपना दमखम दिखाया। भर्ती के लिए दौड़, पुशअप, सीटअप में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के 103 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। दौड़ आदि कराए जाने के बाद लिखित परीक्षा कराई गई। कुल 45 छात्र-छात्राओं का चयन एनसीसी के लिए किया जाना है। कर्नल पीके मिश्रा ने एनसीसी के लिए विद्यार्थियों को देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट रामदेव सोनकर ने कहा कि एनसीसी लेने का मतलब सिर्फ फौज में जाना नही है बल्कि किसी भी क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु यादव, सूबेदार कालीचरण सिंह, नायब सूबेदार कमलजीत सिंह, हवलदार अंगद कुमार यादव, हवलदार वीररपाल सिंह, हवलदार भुवन चंद्रा, ट्रेनिंग क्लर्क उदयभान, हवलदार ओम गुरुंग, जयप्रकाश राय, लालबाबू और लश्कर विनोद कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।