जनपदीय प्रतियोगिता में धानापुर बना चैंपियन, चकिया दूसरे स्थान पर
साहूपुरी में आयोजित 22वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में धानापुर ब्लाक के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बने। चकिया ब्लाक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का...
पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के साहूपुरी स्थित एनडीआरएफ ग्राउंड में परिषदीय स्कूलों की दो दिवसीय 22वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में धानापुर ब्लाक के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन रहे। वहीं चकिया ब्लाक को दूसरा स्थान मिला। इसी के साथ प्रतियोगता का शनिवार को समापन हुआ। जिसमे योगा, जिम्नास्टिक, कुश्ती, खो खो,कबड्ड़ी, गोला प्रक्षेप, ऊँची कूद, चक्का फेक आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल रहे।
प्रतियोगिता में धानापुर 160 अंक पाकर पुनः जिला चैंपियन बना। 99 अंक लेकर चकिया द्वितीय व 90 अंक के साथ बरहनी तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की खेल से जीवन का सर्वांगीण विकास होता है। खेलो इंडिया की ओर से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों की सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सफल आयोजन के लिए नियामताबाद की टीम को सफल आयोजन व खेल को सकुशल संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। खो खो में जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में धनपुरा प्रथम व नियामताबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में बरहनी प्रथम नियमताबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक में बालक वर्ग में प्रथम आरिफ सकलडीहा, द्वितीय अर्पित यादव चकिया, बालिका वर्ग में प्रथम सीनू द्वितीय नौगढ़ प्रीति धानापुर, चक्र प्रक्षेप बालक वर्ग में प्रथम निखिल गिरि चंदौली, द्वितीय करण कुमार बरहनी, बालिका वर्ग में प्रथम ज्योति चकिया, द्वितीय प्रीति धानापुर, बैडमिंटन में बालक वर्ग प्रथम अनुज पाल चंदौली, द्वितीय आकाश सोनकर सकलडीहा, बालिका वर्ग में प्रथम गुंजा कुमारी सकलडीहा, द्वितीय दीपिका धानापुर, कुश्ती में प्रथम विनीत यादव चहनिया, द्वितीय प्रिंस शहाबगंज रहे। इस अवसर पर बीईओ मनोज यादव, अवधेश कुमार राय, प्रधानाचार्य संजय यादव, अजय सिंह, उपेंद्र सिंह, अनिता, कुलदीप, नियाज अहमद, अरूण रत्नाकर, उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।