कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 300 पार

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीएचयू से सोमवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में कुल 20 लोगों से संक्रमित होने की पुष्टि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 13 July 2020 11:51 PM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीएचयू से सोमवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में कुल 20 लोगों से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। इसमें सर्वाधिक पीडीडीयू नगर के कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं। संक्रमितों में 17 स्थानीय लोगों के अलावा तीन प्रवासी कामगार मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना का तीन सौ का आंकड़ा भी पूरा हो गया। अब तक 303 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिह्नित हो चुके हैं। वर्तमान में 142 एक्टिव मामले हैं। जबकि 157 मरीज स्वस्थ और 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिले में अब तेजी से स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। घनी आबादी वाले पीडीडीयू नगर में स्थानीय लोगों के लगातार पॉजिटिव मिलने से खलबली मची है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सोमवार को मिले 20 संक्रमितों में दो बालिका व 4 महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें हाल ही में चेन्नई, ओमान व लखनऊ से लौटे तीन प्रवासी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 17 स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित मिले हैं। बीएचयू से मिली पॉजिटिव रिपोर्ट में एक ट्रामा सेंटर बीएचयू का कर्मचारी, चार रेलवे कर्मचारी, एक कोटेदार, एक दर्जी, एक एडवोकेट, एक ज्वेलरी विक्रेता, दो स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी व एक इंटरमीडिएट कॉलेज कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 14 पीडीडीयू नगर में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सकलडीहा ब्लॉक के दो और बरहनी, चहनियां, चकिया व नियामताबाद ब्लॉक के एक-एक संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है। संबंधित संक्रमितों के क्षेत्र के हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। वहीं चार कोरोना संक्रमित मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले में अब तक कुल 157 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें