नेशनल कराते प्रतियोगिता में दस खिलाड़ियों का चयन
पीडीडीयू नगर के 10 खिलाड़ियों का बगलुरु में 22-23 नवंबर को होने वाले नेशनल कराटे टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। सभी खिलाड़ी 19 नवंबर को ट्रेन से बंगलुरु जाएंगे। टूर्नामेंट में लाइट वेट, मिडिल वेट और...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता । बगलुरु में 22-23 नवंबर को आयोजित होने वाले नेशनल कराटे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिये पीडीडीयू नगर के 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी 19 नवंबर को ट्रेन से बंगलुरु जाएंगे और वहां पर होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। कोच सुनील सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में तीन ग्रुप को शामिल किया गया है। लाइट वेट, मिडिल वेट और हैवीवेट में बच्चे शामिल हैं। वहीं काता कंपटीशन के लिए दो ग्रुप है सीनियर और जूनियर जिसमें तीन बच्चे चयनित किए गए हैं। इस टूर्नामेंट में जो चैंपियन होगा वह 2025 में दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगा। इस नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने वालों में रामभरोस, सुनील कुमार, सूर्यकांत, रोशन सैनी, राजकुमार, सौरभ, गौरव, लक्ष्य, शुभम, और उत्कर्ष शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।