Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cement bench and piece rail track placed on track conspiracy to overturn train again in UP

ट्रैक पर रखा सीमेंट बेंच और रेल पटरी का टुकड़ा, यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश

  • यूपी में एक बार फिर ट्रेन लटाने की साजिश की गई। इज्जतनगर रेल मंडल के दिबनापुर स्टेशन के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट बेंच और रेल पटरी का कटा हुआ टुकड़ा रख दिया। मालगाड़ी के लोको पायलट को कुछ टकराने का एहसास हुआ।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 16 Nov 2024 07:40 PM
share Share

यूपी में एक बार फिर ट्रेन लटाने की साजिश की गई। इज्जतनगर रेल मंडल के दिबनापुर स्टेशन के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट बेंच और रेल पटरी का कटा हुआ टुकड़ा रख दिया। मालगाड़ी के लोको पायलट को कुछ टकराने का एहसास हुआ। ट्रेन को रोका। ट्रैक पर रेलवे की ही टूटी हुई सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का एक टुकड़ा पड़ा था। रेल कंट्रोल को सूचना दी गई। आरपीएफ, इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल के बाद दोनों वस्तुओं को हटाकर मालगाड़ी को रवाना कराया गया। हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

रेलवे के मुताबिक, सेंथल-भोजीपुरा स्टेशन के बीच दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर किसी ने मालगाड़ी पलटने की साजिश की। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे मालगाड़ी दिबनापुर से बरेली की ओर आ रही थी। ट्रेन गुजर रही थी, तभी लोको पायलट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। लोको ने ट्रेन को रोका। जिस जगह पर कुछ टकराया था, वहां जाकर देखा। ट्रैक के किनारे सीमेंटेड बेंच टूटी हुई पड़ी थी। इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। कुछ दूरी पर रेल पटरी का टुकड़ा भी 1.25 मीटर लंबा पड़ा था।

लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। आरपीएफ, सिविल पुलिस, रेलवे खुफिया टीम, इंजीनियर टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का टुकड़ा हटाया गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग पीलीभीत की ओर से हाफिजगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, दिबनापुर हाल्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंटेड बेंच टूटी हुई और रेल पटरी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा था, जो इंजन से टकराया। इस मामले में हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें