Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CBI raids two NCL officers and contractor in Sonbhadra more than Rs 3 crore cash found in house of CMD s PRO

सोनभद्र में NCL के दो अफसरों और ठेकेदार के घर CBI का छापा, CMD के PRO के घर मिला तीन करोड़ से ज्यादा नगद

  • सीबीआई जबलपुर की टीम ने शनिवार की रात एनसीएल सीएमडी के पीआरओ, सुरक्षा अधिकारी और एक ठेकेदार के यहां छापेमारी की। रविवार शाम तक जांच चलती रही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

सीबीआई जबलपुर की टीम ने शनिवार की रात एनसीएल सीएमडी के पीआरओ, सुरक्षा अधिकारी और एक ठेकेदार के यहां छापेमारी की। रविवार की शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई में टीम कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पीआरओ के आवास से तीन करोड़ 86 हजार रुपये और ठेकेदार के पास से 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने तीनों को गिरफ्तार कर बैढ़न थाने में बैठाया है।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक लगभग चार-पांच माह पूर्व किसी ने जबलपुर सीबीआई से एनसीएल सीएमडी के पीआरओ सूबेदार ओझा की सप्लायरों से मोटी रकम वसूलने की शिकायत की थी। सीबीआई इस मामले की जांच एक डीएसपी से करा रही थी। आरोप है कि जांच अधिकारी ने मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए पीआरओ से पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसकी लाइजनिंग जयंत निवासी ठेकेदार रवि सिंह कर रहा था। 

उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो जांच अधिकारी बदलने के साथ ही शनिवार की रात बैढ़न स्थित पीआरओ सूबेदार ओझा और सुरक्षा अधिकारी बीके सिंह के आवास पर छापेमारी कर साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। रविवार की शाम पांच बजे तक चली कार्रवाई में सीबीआई को पीआरओ सूबेदार ओझा के आवास से सप्लाई के कई अभिलेख के साथ ही लगभग तीन करोड़ 86 हजार रुपए और ठेकेदार रवि सिंह के पास से 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें