Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CBI caught railway engineer taking 50 Thousand rupees bribe in gonda

रेलवे का घूसखोर इंजीनियर, रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड कराने के लिए मांग रहा था रिश्वत, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

  • सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को गोंडा में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड कराने के लिए 100 रुपये प्रति टन की वसूली मांग रहा था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 13 Nov 2024 08:47 PM
share Share

सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार को गोण्डा में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) अरुण कुमार मिश्र को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंजीनियर ने रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड कराने के लिए 100 रुपये प्रति टन की वसूली मांग रहा था। इसकी शिकायत पर ही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने गोण्डा में रेलवे ट्रैक शेड पर छापा मार कर यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई की भनक आरपीएफ और जीआरपी को नहीं लग सकी।

सीबीआई की टीम दोपहर करीब दो बजे रेलवे ट्रैक शेड पर पहुंची थी। इन लोगों ने जब रिश्वत लेते हुए अरुण कुमार को पकड़ा तो वहां हड़कंप मच गया। सीबीआई ने अरुण कुमार से वही करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई अफसरों के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि अनाधिकृत तरीके से गोण्डा के रेलवे ट्रैक शेड से सामान लोड किया जा रहा है। उससे 500 टन का सामान लोड करने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी। इस पर ही एसपी सीबीआई ने चार सदस्यीय टीम बनाकर कार्रवाई के लिए गोण्डा भेजा था।

ये भी पढ़ें:फेरे लेने से पहले दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

दो महीने से चल रही साठगांठ

सीबीआई अफसरों के मुताबिक, यह घालमेल दो महीने से चल रहा था। इसकी शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन रेलवे के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। इस बार पीड़ित ने सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही कार्रवाई हुई। गोण्डा में आरपीएफ और रेलवे पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें