Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cattle smugglers mixing petrol in diesel pick up vans to get higher speed to duck chasing police

पशु तस्करों की पिकअप में ‘राकेट फ्यूल’... पुलिस भी हो गई घनचक्कर

  • 25 हजार के इनामी ने बताया कि पिकअप में डीजल के साथ पेट्रोल मिला दे तो गाड़ी हवा में बात करती है गाड़ी।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताFri, 27 Dec 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर में एक बार फिर पशु तस्करों के आने पर पुलिस ने उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच चार साल से फरार बिहार के रहने वाले 25 हजार के इनामी पशु तस्कर मुश्ताक को पुलिस ने दबोच लिया। इसके अलावा आसपास के जिले में भी पशु तस्कर पकड़े गए। पूछताछ में पुलिस को नई और चौंकाने वाली जानकारी मिली। तस्करों ने बताया कि वे पिकअप में डीजल के साथ ही पेट्रोल भी डलवाते हैं। उनकी भाषा में इसे 'राकेट फ्यूल' कहा जाता है। इससे उनका पुराना पिकअप वाहन भी नए जैसे तेज पिकअप पकड़ लेता है और फिर तस्कर पकड़ में नहीं आते हैं।

पशु तस्करों की बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रहे। पहले तो इस फार्मूले पर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन कुछ मैकेनिकों से पूछा गया तो उन्होंने इसकी तस्दीक की। बताया कि डीजल इंजन में पेट्रोल का इस्तेमाल खतरनाक तो है, लेकिन यह सही है कि इससे वाहन की रफ्तार बढ़ सकती है। अब इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ऐसे पिकअप मैकेनिकों को भी खोज रही है, जिन्होंने इस तरह के वाहनों की मरम्मत की है। कारण अगर पशु तस्करों ने डीजल-पेट्रोल का एकसाथ इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर वाहनों के इंजन भी जल्दी खराब होते होंगे और वे मरम्मत कराने मैकेनिक के पास गए होंगे। मकसद मैकेनिकों की मदद से बदमाशों तक पहुंचना है।

मोडिफाई करा लेते हैं तस्करी का वाहन

पिकअप से तस्करी करने वाले अपने वाहन को मोडिफाई भी कराते हैं। आगे बोनेट के पास मोटा और मजबूत लोहा अलग से जुड़वा देते हैं। इस तरह भागते समय वे वाहन को रोकते नहीं हैं बल्कि सामने आने वाले वाहन को ऐसी टक्कर लगती है कि वे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। तस्कर सुरक्षित फरार हो जाते हैं।

शहर में बढ़ा दिए गए नाके

शाहपुर और फिर सिविल लाइंस में पशु तस्करों के आने की घटना के बाद अब नौसढ़, एकला बंधा, बरगदवा, कोनी, रामनगर कड़जहां, मोतीराम अड्डा समेत शहर में घुसने के अन्य जितने भी मार्ग हैं, सबपर पुलिस की नाकाबंदी कर दी गई है। एसपी ने बताया कि शहर में पहले 21 जगहों पर पिकेट लग रही थी, अब 36 जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा हर थाने में दो-दो टीमें गठित कर दी गई हैं, जो पशु तस्करों की सूचना आते ही सक्रिय हो जाएंगी। हर टीम में पांच पुलिस वालों को शामिल किया गया है।

“तस्करों के बारे में कई जानकारियां मिली हैं। डीजल के साथ पेट्रोल का इस्तेमाल वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है, लेकिन तस्करों ने इसके इस्तेमाल की बात कही है। पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है। जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।”- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

अगला लेखऐप पर पढ़ें