Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़case registered against sp mla and wife cwc had given order in bhadohi

सपा विधायक और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, CWC ने दिया था आदेश; नाबालिग ने घर पर की थी खुदकुशी

  • भदोही में न्यायालय बाल कल्याण समिति पीठ के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। दंपती पर किशोरी से काम कराने पर बंधुआ मजदूरी का आरोप लगा है। विधायक और उनकी पत्‍नी के खिलाफ यह केस भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने दर्ज कराया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 05:48 AM
share Share

यूपी के भदोही में न्यायालय बाल कल्याण समिति पीठ के आदेश के बाद सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। दंपती पर किशोरी से काम कराने पर बंधुआ मजदूरी का आरोप लगा है। उन्हें नोटिस देकर भी इस पर जबाव मांगा गया है। विधायक और उनकी पत्‍नी के खिलाफ मुकदमा भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने दर्ज कराया। विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। घटना के दूसरे दिन वहां से दूसरी नाबालिग लड़की भी मिली थी। उसके बाल किशोर श्रमिक के रूप में काम लिए जाने की पुष्टि हुई। एफआईआर में मुक्‍त कराई गई किशोरी के साथ डांट फटकार और मारपीट का भी जिक्र है। मुक्‍त कराई गई किशोरी को मजदूरी भी नहीं दी जाती थी। भदोही कोतवाली में कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने जारी पत्र में कहा कि डीएम के आदेश पर गठित संयुक्त टीम द्वारा भदोही शहर के मलिकाना मोहल्ला स्थित सपा विधायक के आवास से 17 वर्षीय मोनी उर्फ सानिया निवासी कैथीपुर, सर्रोई घरेलू नौकरानी को बरामद किया था। जिसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी हो गया है। कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बिना विलंब किए तत्काल विविध/आवश्यक प्रभावी कार्रवाई करते हुए न्यायपीठ को अवगत कराने का काम करें। उक्त आदेश गुरुवार को पारित किया गया था। उधर, चौथे दिन शुक्रवार की देर शाम तक श्रम विभाग ने आरोपित विधायक और उनकी पत्नी पर केस दर्ज नहीं कराया था। मामले में विलंब को लेकर जनपद के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं अफसरों की कार्यशैली को लेकर हो रही हैं।

किशोरी का मोबाइल खोल सकता है आत्महत्या का सच!

विधायक आवास पर किशोरी के आत्महत्या प्रकरण में उसकी मोबाइल मौत का सच सामने ला सकता है। शहर निवासी एक युवक को पुलिस ने गत दिनों से हिरासत में लिया था, लेकिन इससे इनकार किया जा रहा है। उधर, श्रम विभाग की टीम शुक्रवार की शाम तक एसडीएम भदोही के कार्यालय में नहीं पहुंची। इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।

बता दें कि सपा विधायक के मलिकाना स्थित आवास पर 17 वर्षीय किशोरी ने रविवार की रात फांसी लगाकर जान दे दिया था। सोमवार को जानकारी के बाद स्वयं विधायक ने पुलिस व उसके अभिभावको सूचित किया था। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया था। मृत किशोरी के शव केपास से बरामद मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसी के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था। हालांकि इससे लगातार इनकार किया जा रहा है। मोबाइल मौत का सच सामने लाने का काम करेगा। नौकरानी की आत्महत्या के बाद दूसरे दिन विधायक आवास से दूसरी 17 वर्षीय नौकरानी को टीम ने बरामद किया था।

अधिकारियों के सामने बयान होने के बाद उसे न्यायालय बाल कल्याण समिति द्वारा राजकीय बाल गृह प्रयागराज भेजा गया था। मामले में अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। श्रम विभाग के अफसरों ने एसडीएम भदोही के न्यायालय में वाद दाखिल करने की बात शुक्रवार को कही थी। लेकिन शाम तक वहां कोई नहीं पहुंचा। इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

विभाग जारी है लेटर बम

न्यायालय बाल कल्याण समिति ने गुरुवार को ही श्रम विभाग को केस दर्ज कराने का आदेश दिया था। उस पर अमल करने की बजाय शुक्रवार को श्रम विभाग ने दोबारा आदेश पारित करने का आह्वान किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार श्रम विभाग जारी आदेश में एफआईआर लिखा होना मांग रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को पूरे दिन ओझाई का क्रम जारी रहा। इस बाबत जानकारी को जब भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह को फोन किया गया तो उनका मोबाइल रीसिव नहीं हुआ। उधर, विधायक व उनकी पत्नी पर बाल किशोर व श्रम अधिनियम 1986 की धारा 7. 8, 9, 11 एवं 12 के प्राविधानों का उल्लंघन स्पष्ट हुआ है। श्रम विभाग ने गुरुवार को पति व पत्न को नोटिस देकर इसका जबाव मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें