Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against two people including a woman for killing a chicken in ballia

देसी मुर्गे की हत्या का केस सुलझाएगी यूपी पुलिस! बलिया में महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

बलिया में जमीनी रंजिश के चलते एक देसी मुर्गे की ईंट- पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। मुर्गे की मालकिन ने जब इस बारे में पड़ोसियों से पूछा तो उस पर भी हमला बोल दिया। अब महिला ने थाने पहुंचकर महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
देसी मुर्गे की हत्या का केस सुलझाएगी यूपी पुलिस! बलिया में महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

यूपी के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी जमीनी रंजिश के चलते एक देसी मुर्गे की ईंट-पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। मुर्गे की मालकिन ने जब इस बारे में पड़ोसियों से पूछा तो उस पर भी हमला बोल दिया। अब महिला ने थाने पहुंचकर महिला समेत 2 पर केस दर्ज कराया। उधर, पुलिस भी मुर्गे की हत्या की बात सुनकर हैरान रग गई है।

ये मामला जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां जमीन विवाद की रंजिश के चलते एक मुर्गे को ईंट-पत्थर से प्रहार कर मार डालने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए रविवार को बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर पिछले 21 मार्च की सुबह आरती देवी नामक महिला के देसी मुर्गे पर ईंट-पत्थर से प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में एसएचओ की दबंगई, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने लिया ऐक्शन
ये भी पढ़ें:हाथरस में दो बच्चियों के साथ दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

उन्होंने बताया कि आरती देवी का आरोप है कि जब उसने इस घटना के बारे में आरोपियों से पूछा तो उन्होंने उसकी भी पिटाई की। इस मामले में आरती देवी की तहरीर पर सूरज राम और शीला देवी नामक आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी जानवर को मारना), 115-2(जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने की इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351-3 (किसी व्यक्ति को जान से मारने या उसे गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पेड़ से लटका मिला युवती का शव

उधर, जिले के ही नगरा क्षेत्र में रविवार सुबह 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटकता पाये जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरया गुलाब राय गांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है तथा बाद में उसकी पहचान पूजा चौहान (20) के रूप में हुई।

पूजा के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और पैर जमीन से करीब छह फुट ऊपर थे। एसपी के मुताबिक पूजा के माता-पिता दो दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़कर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान चले गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें