Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़case against police sub inspector for rape of medical student unnatural rape done calling her gorakhpur to ghaziabad

मेडिकल छात्रा को दरोगा ने गोरखपुर से गाजियाबाद बुलाकर किया अप्राकृतिक दुष्‍कर्म, दर्ज हुआ केस

  • युवती ने बताया कि दरोगा ने उसे अपने 2 मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद दोनों की बात शुरू हो गई। आशीष ने शादी के लिए प्रपोज किया उसने हां कर दी और अपने घरवालों को भी जानकारी दे दी। उस समय आशीष मुरादाबाद में अंबेडकर ट्रेनिग सेंटर पर ट्रेनिंग ले रहा था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 10 Dec 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के गोरखनाथ के राजेंद्र नगर पश्चिमी में किराए के घर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाली युवती ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर गाजियाबाद कोतवाली थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सोमवार की रात में गोरखनाथ थाने में झांसी निवासी सब इंस्पेक्टर आशीष यादव पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसे गाजियाबाद बुलाकर अप्राकृतिक दुष्‍कर्म भी किया।

गोरखपुर के ही कौड़ीराम क्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में राजेंद्र नगर में किराए का कमरा लेकर एक कॉलेज से फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही थी। सितम्बर 2023 में फेसबुक के जरिए आशीष से दोस्ती हुई थी। उसने अपने दो मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद हमलोगों की बात शुरू हो गई। आशीष ने शादी के लिए प्रपोज किया उसने हां कर दी और अपने घरवालों को भी जानकारी दे दी। उस समय आशीष मुरादाबाद में अंबेडकर ट्रेनिग सेंटर पर प्रशिक्षण ले रहा था। छह जनवरी को वह छूट्टी लेकर गोरखपुर आया। यहां गोरखनाथ मंदिर में पहली मुलाकात हुई। यहां उसके सिर में सिंदूर लगाया और पुजारी के सामने दोनों ने विवाह कर लिया। इसके बाद वह उसके कमरे पर आकर रुका और शारीरिक संबंध बनाया। अगले दिन सुबह मुरादाबाद चला गया।

गाजियाबाद बुला किया अप्राकृतिक दुष्कर्म

युवती ने गोरखनाथ थाने में गाजियाबाद कोतवाली थाने में तैनात झांसी निवासी सब इंस्पेक्टर आशीष यादव पर केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आशीष के बुलाने पर 24 मार्च को गाजियाबाद पहुंची। वहां वह न्यू पंचवटी कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर लेकर गया और 23 मार्च से 31 मार्च तक साथ रहे। इस दौरान आशीष ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। युवती का आरोप है कि इसके बाद 31 मार्च को वह गोरखपुर वापस आ गई। आशीष के बुलाने पर 29 अप्रैल को फिर गाजियाबाद गई। इस बार आशीष ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले ली। बोला यह फोटो मेमोरी के लिए हमलोगों के पास रहेगी।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि गोरखनाथ की एक मेडिकल छात्रा ने गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी। गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें