संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी, कई घायल; यात्रा शुरू करने बलिया जा रहे थे यूपी के कबीना मंत्री
- कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मंत्री साल के पहले दिन बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के रेवती से संवैधानिक अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे थे। घायलों में चार बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
Accident of the convoy vehicle of Minister Dr. Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के प्रमुख और यूपी के कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मंत्री, बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के रेवती से संवैधानिक अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे थे। दुर्घटना बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर खेजुरी के पास हुई। घायलों में चार बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
संवैधानिक अधिकार यात्रा पर निकले मंत्री डा. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी मंगलवार की रात बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों में पांच महिलाएं हैं। हादसे के बाद आसपास से काफी लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस बुलाई और लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान मंत्री डा.संजय निषाद भी अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार जिन घायलों को मिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें आरती (उम्र 50 वर्ष) निवासी अतुआपुर गांव थाना बदलापुर जिला जौनपुर, ऊषा (उम्र 42 वर्ष) निवासी गरसूपुर गांव थाना बदलापुर जिला जौनपुर, गीता (उम्र 40 वर्ष) निवासी सहदरपुर गांव थाना तजी बाजार जिला जौनपुर और राकेश (उम्र 24 वर्ष) निवासी पसही बाजार थाना अहरौला जिला आजमगढ़ शामिल हैं।
संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं मंत्री
बता दें कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के सर्वेसर्वा डा. संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाली है। मंत्री का काफिला देवरिया से बलिया के बेल्थरा रोड और सिकंदपुर होते हुए जिला मुख्यालय के लिए जा रहा था। मंत्री को बलिया में ही रात्रि विश्राम करना था। रास्ते में खेजुरी के पास यह हादसा हो गया।