महराजगंज में कोहरे का कहर, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार; 3 युवकों की दर्दनाक मौत
- निचलौल से करीब 2 किलोमीटर आगे बहुआर मार्ग पर निचलौल रेंज के जंगल में वनसप्ती माता स्थान से पहले कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने परिवारवालों को दुर्घटना की सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Car Accident in Mahrajganj: यूपी के महाराजगंज में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है। एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है। तीनों युवक निचलौल से बजहा उर्फ अहिरौली जा रहे थे। मृतकों में एक युवक बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला का रहने वाला था। जबकि अन्य दो युवक कुशीनगर जिले के निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को आनन-फानन में निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह दुर्घटना, महाराजगंज के निचलौल-बहुआर मार्ग पर शनिवार की आधी रात को हुई। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली के राजी टोला का रहने वाला 23 वर्षीय राजेश, कुशीनगर के रहने वाले 30 वर्षीय शोभित उर्फ कलुआ और 23 वर्षीय लकड़ू के साथ एक कार से निचलौल से अपने गांव बजहा उर्फ अहिरौली जा रहा था।
निचलौल से करीब दो किलोमीटर आगे बहुआर मार्ग पर निचलौल रेंज के जंगल में वनसप्ती माता स्थान से पहले इनकी कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: फर्जी सर्टिफिकेट पर टीचर बनी शुमाएला पाक से ऐसे पहुंची थी रामपुर, बेटी संग मां का भी सच आया सामने
दुर्घटना की सूचना पर एसओ गौरव कन्नौजिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस से तीनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ ने बताया कि कुशीनगर के दोनों युवक अपनी रिश्तेदारी में मिलने आए थे। निचलौल से बजहा उर्फ अहिरौली जाते समय रास्ते में कार पेड़ से टकरा गई। तीनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।