Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Candidate caught cheating in Agniveer exam using Bluetooth solver who gave answers outside the centre absconded

अग्निवीर परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल रहा अभ्यर्थी गिरफ्तार, सेंटर के बाहर जवाब देने वाला साल्वर फरार

  • लखनऊ में अग्निवीर और सेना की नर्सिंग सहायक (टेक्नीशियन) परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया् है। सेंटर के बाहर जवाब देने वाला साल्वर मौके से फरार हो गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल रहा अभ्यर्थी गिरफ्तार, सेंटर के बाहर जवाब देने वाला साल्वर फरार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिलेट्री इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने कैंट स्थित एएमसी सेन्टर में रविवार को अग्निवीर और सेना की नर्सिंग सहायक (टेक्नीशियन) परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ लिया। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद साल्वर सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद था। एसटीएफ ने उसकी तलाश बाहर की लेकिन वह फरार हो गया था। इस मामले में मिलेट्री इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने कैंट कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

मिलेट्री इंटेलीजेंस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अग्निवीर और सेना की नर्सिंग सहायक (टेक्नीशियन) परीक्षा में साल्वर गिरोह सक्रिय है। इस पर ही एसटीएफ और मिलेट्री खुफिया एजेंसी एएमसी सेंटर कॉलेज पहुंची थी। यहां परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी संदिग्ध दिखा। इस पर उसकी तलाशी ली गई तो जेब में ब्लूटूथ डिवाइस मिली। उस पर उसे परीक्षा कक्ष से निकाला गया। उसकी पहचान अलीगढ़ के खैर, उटवारा निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई। एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह और उनकी टीम ने उससे पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:नई अग्निवीर भर्ती के आवेदन मार्च से, अप्रैल में होगी लिखित परीक्षा

प्रवीण ने एसटीएफ को बताया कि उसे एक व्यक्ति ने परीक्षा में पास कराने के लिए ब्लूटूथ से नकल कराने को कहा था। उसने कहा कि साल्वर का नाम उसे नहीं पता है। ब्लूटूथ का सिम उसने फेंक दिया था जो परिसर में ही बरामद कर लिया गया है। एसटीएफ और मिलेट्री इंटेलीजेंस ने काफी देर तक प्रवीण से पूछताछ की। उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है। साल्वर के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।