महिला संग सेक्स के बहाने बुलाया, खुद ही कर डाला कुकर्म, प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या करने वाला गिरफ्तार
- यूपी के कानपुर जिले के मकनपुर में हुए प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे के कत्ल में पुलिस ने हत्यारोपी प्रधान के भांजे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

यूपी के कानपुर जिले के मकनपुर में हुए प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे के कत्ल में पुलिस ने हत्यारोपी प्रधान के भांजे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। चार दिन से उसकी तलाश चल रही थी। उसे पकड़ने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी काफी शातिर है। वह अपनी पत्नी और कुछ वकीलों के संपर्क में रह कर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई। उसकी तलाश में एक महिला दरोगा बुर्का पहनकर तीन दिन तक मुस्लिम बाहुल्य इलाके में घूमती रही। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को महिला संग सेक्स करने के बहाने बुलाया था। फिर साथी संग मिलकर उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
मकनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के पुत्र को बुधवार शाम प्रधान के भांजे अजहर अली उर्फ अज्जू और उसके साथी नजर अली उर्फ हुसैनी ने धोखे से एक महिला से संबंध बनाने के बहाने बुलाया था। जब किशोर पहुंचा तो दोनों ने उसके साथ कुकर्म का दबाब बनाया। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी के मुताबिक दोनों ने किशोर को रस्सी से बांधने के बाद कुकर्म किया। पीड़ित ने विरोध कर पूरी करतूत अपने परिजनों को बताने की बात कही तो दोनों ने उसे बेरहमी से पीटा और रस्सी से गला कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को दूसरी दिशा में घुमाने के लिए आरोपियों ने किशोर के फोन से उसके भाई के मैसेज भेज कर अपहरण की बात कही और उसे छोड़ने के एवज में 10 लाख की फिरौती मांगी। वारदात के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। सर्विलांस टीम और परिजनों की मदद से पुलिस ने गुरुवार को हुसैनी को धर-दबोचा। उसके पास से किशोर का मोबाइल बरामद किया गया। इस दौरान अजहर अली उर्फ अज्जू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
महिला दरोगा ने बुर्का पहनकर दबोचा
इंस्पेक्टर अरौल जनार्दन यादव के मुताबिक अज्जू वारदात करने के बाद गुरुवार को फर्रुखाबाद भाग गया था। पुलिस के मुताबिक वह छह नंबर बदल-बदल कर चला रहा था। उसने अपना चलता हुआ नंबर और मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। एक मोबाइल और कई दिन पुराना सिम लेकर फर्रुखाबाद चला गया। इंस्पेक्टर ने सर्विलांस टीम की मदद से नंबर की पहचान की और लोकेशन फर्रुखाबाद में मिलने पर रात में ही पुलिस रवाना कर दी। तीन दिन तक फर्रुखाबाद के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में एक महिला दरोगा को बुर्का पहनाकर अज्जू की तलाश शुरू की गई। अज्जू अपने परिजनों से फोन पर पैसे मांग रहा था।
वकीलों के संपर्क में आकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। एक बार वह फर्रुखाबाद से भी उसने भागने का प्रयास किया था। वह ट्रेन में बैठा पर पकड़े जाने के डर से फिर उतर गया। तब तक इंस्पेक्टर ने बुर्का पहने महिला पुलिस के साथ धर-दबोचा। पुलिस ने उसके पास से किशोर की हत्या में प्रयुक्त रस्सी के अलावा तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर अरौल के मुताबिक अज्जू बहुत शातिर किस्म का है, उसको पकड़ने में महिला दरोगा ने तीन दिन बुर्का पहनकर तलाश की, आरोपी को कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया, हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास से कारतूस व तमंचा बरामद हुआ है। उसे रविवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।