Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bumper recruitment is going to happen in up roadways 6000 bus drivers will be hired on contract

गुड न्‍यूज: यूपी रोडवेज में होने वाली है बंपर भर्ती, संविदा पर रखे जाएंगे 6000 बस ड्राइवर

  • उत्‍तर प्रदेश के 115 डिपो में 6000 संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली है। इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रपत्रों की जांच में पास होने पर ड्राइविंग टेस्ट होगा। टेस्‍ट के जरिए ही उनका चयन किया जाएगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। वरिष्‍ठ संवाददाताMon, 21 Oct 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

Jobs in UP Roadways: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता और मिलने वाले पारिश्रमिक तय कर दिया गया है। प्रदेश भर के 115 डिपो में छह हजार संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली है। इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रपत्रों की जांच में पास होने पर ड्राइविंग टेस्ट होगा। पास होने पर सीधी भर्ती में कर्मचारी या बिचौलिए अवैध धनराशि मांगते हैं तो 1800-180-2877 पर शिकायत कर सकते हैं।

सहायक अभियंता के भी 250 पद जल्द भरेंगे

सरकार के विभागों में सहायक अभियंता के 250 से अधिक पदों के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। लोक सेवा आयोग को अधियाचन मिल चुका है। दीवाली के आसपास विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। आयोग ने 12 जनवरी को जारी भर्ती कैलेंडर में भी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का जिक्र किया था।

सेवा की शर्ते और सुविधाएं

- 5.3 फुट से अधिक कद,23 से अधिक आयु जरूरी

- 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन।

- दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर16,593 रुपए का फिक्स वेतन।

- दुर्घटनारहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन।

- ईपीएफ,दुर्घटना बीमा 7.50 लाख रुपये तक की सुविधा देगा।

- फ्री बस यात्रा पास की सुविधा नियम और शर्तों के मुताबिक दिया जाएगा।

- आवेदक की लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होना चाहिए।

- न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 माह, शैक्षिक योग्यता आठवीं पास।

- आवेदक के भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

- एक रुपये 89 पैसा प्रति किमी. मानदेय, 22 दिन रहेगी ड्यूटी-भत्ता

- शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, न्यूनतम उम्र साढ़े 23 साल होनी चाहिए

क्‍या बोले अधिकारी

यूपी रोडवेज के पीआरओ अजीत सिंह ने कहा कि नई बसों के लिए ड्राइवरों की जरूरत हैं। सीधी भर्ती से संविदा पर छह हजार चालकों की भर्ती की योग्यता तय कर दी गई है। क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन शुरू हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें