Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bullying in Lucknow: Woman dragged by hair, daughters who came to save her torn clothes and attacked with knife

लखनऊ में दबंगई: महिला का बाल पकड़ घसीटा, बचाने आईं बेटियों के कपड़े फाड़ दिए और चाकू से हमला

लखनऊ में दबंगई की शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला का बाल पकड़ घसीटा, बचाने आईं बेटियों के कपड़े फाड़ दिए और चाकू से हमला कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में आशियाना क्षेत्र के पकरी मोहल्ले में मामूली विवाद में महिला का बाल पकड़कर पीटा गया। बचाने आईं बेटियों के कपड़े फाड़ दिए और चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। बेटियों से छेड़छाड़ और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। आशियाना कोतवाली में दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकरी मोहल्ला निवासी महिला दो बेटियों और एक बेटे के साथ किराए के मकान में रहीत हैं। वह और उनकी एक बेटी निजी संस्थान में नौकरी करती हैं, एक बेटी और बेटा पढ़ाई करते हैं। पीड़िता ने बताया कि रविवार सुबह दरवाजे पर खड़ी थी। बेटी रात का बचा हुआ खाना पशुओं को डाल रही थी। इसी बीच बगल से गुजर रही पड़ोसी सरोज पर खाने की छीटें पड़ गई। सरोज ने आरोप लगाया कि निर्मला ने उनके ऊपर धूक दिया है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सरोज ने उनका बाल पकड़कर पटक दिया और घसीटने लगीं। तभी सरोज के पति निरंजन रावत, बेटे उदय रावत और राज रावत ने गाली गलौज करते हुए दोनों बेटियों और बेटे को पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ की। जब उनको बचाने आईं तो तीनों ने उनको भी पीटा और चाकू से हमला कर दिया। बचाव करने में चाकू से हाथ जख्मी हो गया। आरोप है कि जब वह जान बचाने के लिए बच्चों समेत अपने घर में चली गई तो पड़ोसी घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। उधर, सरोज का आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें