Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bullying by toll workers they chased and beat up wedding party members also behaved indecently with women

टोल कर्मियों की दबंगई, बारातियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, महिलाओं से भी की अभद्रता

  • बागपत से सरधना के टेहरकी गांव जा रही बारात में शामिल युवकों को मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर दौड़ा-दौड़कर पीटा गया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया।

Dinesh Rathour मेरठ/बागपत, हिन्दुस्तान टीमSun, 20 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
टोल कर्मियों की दबंगई, बारातियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, महिलाओं से भी की अभद्रता

बागपत से सरधना के टेहरकी गांव जा रही बारात में शामिल युवकों को मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर दौड़ा-दौड़कर पीटा गया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया। हमले में चार बाराती घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी शाहरुख और हारुन ने बताया कि शनिवार रात शराफत के बेटे की बारात सरधना के गांव टेहरकी निवासी अफसर के यहां जा रही थी। बारातियों की कार मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पहुंची। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी।

उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। दौड़ा-दौड़कर कार सवार बारातियों पर हमला किया। हमले में शादाब पुत्र रिजवान, रिहान समेत चार बाराती घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने कार में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। कार पर भी पथराव किया। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घायलों के परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे मेरठ रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मेरठ के अस्पताल में शादाब की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

टोल कर्मियों का आरोप, बारातियों ने की मारपीट

वहीं, टोल के सुरक्षाकर्मी सोनू की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि टोल प्लाजा पर पहुंची बारात की गाड़ियों ने टोल प्लाजा के बूम उठाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया। रोका गया तो बाराती मारपीट पर उतर आए। हमला करने और छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं। टोल मैनेजर शंकरलाल ने बताया कि बारातियों द्वारा टोल प्लाजा पर बवाल किया गया और बिना शुल्क दिए टोल प्लाजा तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया बारातियों और टोल प्लाजा कर्मियों में मारपीट हुई है। छेड़खानी और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप निराधार है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

टोल पर पहले भी होते रहे हैं बवाल

भूनी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों का विवादों से पुराना नाता रहा है। 29 मार्च को यहां सरूरपुर खुर्द निवासी दो भाई सनी और ​ललित के साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित पक्ष की ओर दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी तीन टोल कर्मचारियों के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दो दिन बाद ही आरोपियों को भूनी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। टोल कर्मचारियों के रवैये के ​​खिलाफ किसान संगठनों ने भी विरोध जताया है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। टोल पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें