लखनऊ में टी स्टॉल पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, Video वायरल
राजधानी लखनऊ में दबंगई की एक घटना सामने आई है। अलीगंज नगर निगम कार्यालय के पास दोस्तों संग चाय पीने आए युवक पर कार सवार बदमाशों ने हमला किया। लकड़ी के पटरे और डंडे से युवक के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए।
लखनऊ के अलीगंज नगर निगम कार्यालय के पास दोस्तों संग चाय पीने आए युवक पर कार सवार बदमाशों ने हमला किया। लकड़ी के पटरे और डंडे से युवक के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए। वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा। जिसे मरा हुआ जान कर आरोपी भाग निकले। गम्भीर हालत में युवक को उसके दोस्तों ने इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गए। पीड़ित ने चार लोगों पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
गाजीपुर ददरी घाट निवासी शिवेश यादव निरालानगर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे वह नगर निगम कार्यालय के पीछे बनी मार्केट में चाय पीने के लिए गया था। शिवेश के साथ दोस्त अश्विनी यादव, अर्नव सिंह और तनमय पाण्डेय थे। पीड़ित के मुताबिक चाय पीने के दौरान ही कार सवार चार लोग आ धमके। जिन्होंने शिवेश को देखते ही गाली दी। विरोध करने पर कार से पटरे और डण्डे निकाल कर उसे पीटने लगे। सिर में डण्डा लगने से शिवेश खून से लथपथ हो गया। जान बचाने के लिए वह भाग कर पास में बनी एक दुकान में जाकर छिप गया। इस बीच हमलावर कार में बैठ कर भाग गए। घायल को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां से इलाज कराने के बाद पीड़ित ने अलीगंज कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर विनोद तिवारी के मुताबिक शिवेश की तहरीर पर मुदकमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
वीडियो में दिखी हमलावरों की बर्बरता
डण्डे और पटरे से शिवेश को दौड़ा कर पीटा गया। वह बचने के लिए शोर मचाता रहा। पर, किसी ने मदद नहीं की। साथ में चाय पी रहे शिवेश के दोस्त भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। हमलावरों से बचने के लिए शिवेश एक दुकान में छिप गया था। नगर निगम कार्यालय के पास हुई वारदात सीसी कैमरों में रिकार्ड हुई थी। जिसकी एक फुटेज मंगलवार रात सोशल मीडिया में वायरल हुई। एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण के मुताबिक शिवेश का दो दिन पूर्व एक गुट के युवकों से झगड़ा हुआ था। मुकदमे में शिवेश ने किसी को नामजद नहीं किया है। ऐसे में फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।