अतीक अहमद के करीबी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
- प्रयागराज में अतीक अहमद के साढ़ू इमरान अहमद के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। दरअसल दामूपुर में सरकारी नाले को पाटकर अवैध प्लाटिंग की गई थी। जिसे जिला प्रशासन ने ढहा दिया।
माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान अहमद के अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का बुलडोजर शनिवार को चला। दामूपुर में सरकारी नाले को पाटकर की गई अवैध प्लॉटिंग को ढहाने के साथ ही पूरे नाले को खोदवाया और बगल की 16 बिस्वा बंजर जमीन पर बनाए गए पिलर को भी ढहाया गया। मामले में इमरान सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
सदर तहसील में क्षेत्रीय निवासी करीम उल्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दामूपुर में सरकारी नाले को पाटकर कब्जा किया गया है। यहां पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इस प्रकरण पर एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के साथ तहसीलदार और लेखपालों की टीम शनिवार को पहुंची। जब पैमाइश की गई तो मामला सही पाया गया। यहां लगभग 300 मीटर का नाला था।
जिस पर माफिया के साढ़ू ने अपनी दबंगई से कब्जा कर लिया और नाले को पाट दिया था और अवैध प्लॉटिंग करा रहा था। टीम ने यहां पर अवैध निर्माण ढहाया और नाले को खोदवाया। वहीं जांच के दौरान बगल में लगभग 16 बिस्वा बंजर जमीन पर भी माफिया के साढ़ू का कब्जा पाया गया, यहां पिलर खड़े कर दिए गए थे। इस प्रकरण पर सरकारी संपत्ति कब्जा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के मामले में लेखपाल ऋतुकेष की शिकायत पर मो. इमरान, राजू मास्टर, शेरू, गौस मुहम्मद उर्फ मुन्ना, जुबैर अहमद उर्फ पप्पू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।