मोदी-योगी सरकार में मिला खेलों को बढ़ावा : डॉ. अंतुल तेवतिया
खेलों से युवाओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है और उन्हें जीवन में नया आयाम मिलता है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने तुषार तिवारी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहले मैच में...
खेलों से युवाओं का न केवल स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि उन्हें जीवन में भी नया आयाम मिलता है। मोदी-योगी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने तुषार तिवारी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कहीं। मंगलवार को यमुनापुरम स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने पीएमसी के तत्वावधान में आयोजित तुषार तिवारी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच एसएनएस जूनियर और एक्सजीएल स्पोट्र्स के बीच खेला गया। एसएनएस जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक अक्की ने 39 गेंट में 29 रन की पारी खेली। जबकि एक्सजीएल की ओर से आर्यन शर्मा ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सजीएल की टीम ने आर्यन के 27, सिद्धार्थ भाटी के 29 और लकी राजपूत के नाबाद 27 रन की बदौलत 14.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एसएनएस जूनियर की ओर से अक्की, शिवांश शर्मा और सनी ने एक-एक विकेट हासिल किया। आर्यन को 27 रन बनाने और दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच, अक्की को बेस्ट बल्लेबाज और आर्यन को बेस्ट गेंदबाज चुना गया। अंपायर की भूमिका मुनेश गिरी और महेंद्र ने निभाई। दूसरे मैच में बालाजी स्पोर्टस क्लब ने एल्पाइन खुर्जा की टीम को हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।