युवा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
Bulandsehar News - नेहरू युवा केंद्र के तहत डिबाई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुबेर इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, 400 मीटर दौड़, बैडमिंटन और साइकिलिंग में भाग लिया। प्रतियोगिता...
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विकास खण्ड डिबाई में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुबेर इंटर कॉलेज के प्रतियोगिता मैदान में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित के निर्देशन में प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, 400 मीटर दौड़ , बैडमिंटन व साइकिलिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। कूबेर इंटर कॉलेज की क्रीड़ा इंचार्ज, माया यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कबड्डी, वॉलीबॉल,कुश्ती, 400 मीटर दौड़, बैडमिंटन व साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन कपिल शर्मा ने किया। कपिल शर्मा, प्रवीण,अजय, रामू शर्मा (पीटीआई), अमित कुमार, शिव शंकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।