Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरYouth s Threats Lead to Broken Engagement and Assault in Khurja

लड़का पक्ष को युवक ने दी धमकी, युवती की टूट गई शादी

कोतवाली खुर्जा नगर में एक युवती की शादी पड़ोस के युवक द्वारा धमकी देने के कारण टूट गई। युवक ने घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत की और परिजनों के साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 13 Nov 2024 11:40 PM
share Share

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा लड़का पक्ष को धमकी देने पर टूट गई। जिसके बाद युवक ने घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत की। साथ ही विरोध करने पर परिजनों से मारपीट की। आरोप है कि कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने भी शिकायतों के बाद कोई सुनवाई नहीं की है। मामले में एसएसपी के आदेशों पर मुकदमा दर्ज किया गए है। एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन का रिश्ता मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक से तय हुआ था। उसकी बहन की शादी 23 नवंबर को होनी थी। पड़ौस में रहने वाले युवक ने लड़का पक्ष के घर पर फोन कर गालियां देते हुए अभद्रता की। आरोप है कि उक्त युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम बारात लेकर खुर्जा आये तो युवती के घर में आग लगा दूंगा। जिसके चलते लड़का पक्ष के लोगों ने उसकी बहन का रिश्ता तोड़ दिया है। रिश्ता टूटने पर वह काफी परेशान है। जिस बाद उक्त युवक विगत दो नवंबर को तमंचा लेकर उसके घर आया। जिसके बाद उक्त युवक ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उससे और उसके परिजनों से मारपीट की। साथ ही युवती की शादी कहीं दूसरी जगह करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से फरार हो गया। अगले दिन उक्त युवक और उसकी बहन दोबारा धमकी देने घर आये। आरोप है कि कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोट---

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था, तब पीड़ित ने मुदकमा दर्ज करने से मना कर दिया था। कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप गलत है। अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपी को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें