अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर युवकों को किया घायल
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। सेना की भर्ती के लिए दौड़ लगाकर वापस आ रहे दो युवकों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार पर लगी नंबर प्लेट

सेना की भर्ती के लिए दौड़ लगाकर वापस आ रहे दो युवकों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला देहलीगेट निवासी सुजीत पुत्र अजय पाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र अनुज व उसका साथी सचिन कुमार 31 मार्च की सुबह लगभग 6 बजे अलीगढ़ मार्ग पर सेना को भर्ती के लिए दौड़ लगा कर वापस लौट रहे थे। प्रार्थी भी उनके पीछे-पीछे आ रहा था। तभी अलीगढ़ की ओर से कार चालक ने तेजी व लापरवाही से दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें अनुज को गंभीर चोटें आई हैं। अनुज का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।