Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरYouth Flees with Cash from Tatarpur Village House Police Begin Investigation

बुलंदशहर : घर से हजारों की नगदी लेकर युवक फरार

गांव ततारपुर के एक घर से युवक हजारों रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया। आरोपी के परिजनों ने पहले रुपये वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 Aug 2024 01:14 PM
share Share

नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर स्थित एक घर से हजारों रुपये की नगदी लेकर युवक फरार हो गया। आरोपी युवक के परिजनों ने पहले रुपये वापस कराने का आश्वासन दिया, किंतु बाद में उनके द्वारा धमकी दी जा रही है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव ततारपुर पोस्ट नयागांव निवासी सागर चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई को आयशर एजेंसी लल्ला बाबू चौराहे से अपने गांव के रोहित के साथ 35,500 रुपये लेकर आया था। इन रुपयों को उसने घर पर ही रख दिया था। वहां पर पहले से ही 22,500 रुपये भी रखे हुए थे। आरोप है कि अगली सुबह आरोपी रोहित घर से नगदी लेकर फरार हो गया। उस वक्त घर के सभी लोग सोए हुए थे। आरोपी रोहित को घर से निकलते हुए उसकी मां ने देख लिया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई न करने का अनुरोध करते हुए रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था, किंतु अब आरोपी रुपये वापस करने से इंकार करते हुए धमकी दे रहे हैं। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें