मानव तस्करी गिरोह के चंगुल में फंसा युवक
कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव के युवक को सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए गए। युवक को एक एजेंसी के माध्यम से भेजा गया, जहां उसे मजदूरी पर लगा दिया गया। उसके पिता ने पुलिस...
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा के एक युवक के मानव तस्कर गिरोह के चंगुल में फंसने की आशंका है। आरोप है कि गांव नीमखेड़ा के युवक को सऊदी अरब में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी एवं अच्छे वेतन दिलाने का झांसा देकर पहले लाखों रुपये हड़प लिए गए। मुंबई की एक एजेंसी के माध्यम से युवक को सऊदी अरब भेजा गया, जहां पहुंचने पर ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी पर लगा दिया गया। वहां युवक को पता चला कि उसे सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने दो साल तक काम करने के लिए 9 हजार रियाल में खरीदा है। एसएसपी ने देहात पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गांव नीमखेड़ा निवासी मो. इमरान ने एसएसपी से मिलकर बताया कि उसका पुत्र इनाम नजीर को खुर्जा देहात के गांव कुराला के एक व्यक्ति ने सऊदी अरब में मल्टीनेशनल कंपनी में ट्रोला पर ड्राइवर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर वीजा एवं अन्य मदों में 1.50 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद सऊदी अरब की एक कंपनी का वीजा बनवाकर उसके पुत्र का फोटो लगाकर सऊदी अरब भेजने के लिए टिकट करा दिया। 10 सितंबर 2024 को मुंबई की एक एजेंसी द्वारा वीजा नबवाकर उसके पुत्र इनाम नजीर को सऊदी अरब भेज दिया गया। सऊदी अरब पहुंचने पर हवाई अड्डे से करीब 600 किलोमीटर दूर गैर आबादी वाले स्थान पहुंचने पर उसे संबंधित कंपनी न होने की जानकारी मिली। टैक्सी किराए में उसके अधिकांश रुपये खर्च हो गए। सऊदी अरब में एक व्यक्ति द्वारा उसे जर्जर वाहन देकर पत्थर-बजरी भरने के काम पर लगा दिया गया। आरोपी द्वारा बताई गई कोई भी सुविधा एवं रुपये उसके पुत्र को नहीं दिए गए हैं। जिस व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र से जबरन काम लिया जा रहा है, उसने उसके पुत्र को दो साल के लिए 9 हजार रियाल में खरीदने की बात कही है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र मानव तस्करी गिरोह के चंगुल में फंसकर बुरी हालत में है। आरोपी लोग पहले भी कई लोगों को सऊदी अरब भेजने के लिए रुपये ऐंठ चुके हैं। एसएसपी ने कोतवाली देहात पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।