नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 4.50 लाख रुपये
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से सिंचाई विभाग में नौकरी का झांसा देकर चार लाख पचास हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी जगदीश और भूपेंद्र ने 15 अप्रैल 2022 को युवक से नगद और चेक के माध्यम से पैसे...
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक से नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गई। गांव बादशाहपुर पचगांई निवासी कुंवरपाल ने कोतवाल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र योगेश बेरोजगार है। बीते दिनों आरोपी जगदीश निवासी मुरादपुर थाना अहमदगढ़ और भूपेंद्र उर्फ़ रूपेश निवासी सालवानपुर थाना अहमदगढ़ उनके घर आये। आरोपी युवकों ने सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। नौकरी की एवज में पांच लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित के अनुसार आरोपी और उसके साथी की बातों में आकर उसने 15 अप्रैल 2022 को परिजनों के समक्ष 3 लाख रुपये नगद दे दिए और 1.50 लाख रुपए का चेक दिया। अब आरोपी द्वारा रुपये मांगने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।