Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Duped of 2 75 Lakhs in International Gift Scam via Facebook

विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 2.75 लाख की ठगी

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने 2.75 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने खुद को दुबई में बताया और गिफ्ट भेजने का झांसा देकर कई बार पैसे मांगे। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 15 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 2.75 लाख की ठगी

नगर क्षेत्र के एक युवक से विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 2.75 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित युवक को फेसबुक पर एक महिला ने खुद को विदेश में कार्यरत होने का झांसा देते हुए दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और फिर गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला साठा निवासी विकास पुत्र श्यामवीर सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 7 जनवरी 2025 को सोशल साइट फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला ने उसे मैसेज किया, जिसमें उसने खुद को दुबई में कार्यरत बताया और उससे लगातार बातचीत करती रही। 15 जनवरी को महिला ने उसको बताया कि उसने एक गिफ्ट भेजा है, जो जल्द ही उसे मिल जाएगा। 17 जनवरी को उसके पास एक व्यक्ति ने फोन कर दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोलने की जानकारी दी और कहा कि उसका दुबई से एक गिफ्ट आया है, जो करीब आठ लाख रुपये का है। इस गिफ्ट पर टैक्स देना होगा। शुरूआत में उससे 45 हजार रुपये टैक्स के जमा कराए गए। इसके बाद गिफ्ट का जीएसटी आदि के लिए 1.30 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। बाद में उससे एक लाख रुपये सिक्योरिटी बतौर जमा कराने के लिए कहा गया, जो उसे गिफ्ट रिसीव करने के बाद वापस देने का झांसा दिया गया। पीड़ित के अनुसार इसके बाद भी उसे कोई गिफ्ट नहीं मिला। आरोपी के नंबर पर फोन मिलाने पर वह स्विच ऑफ निकला। उसने फेसबुक पर महिला मित्र से संपर्क करना चाहा तो वह एकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गया था। पीड़ित ने मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने साइबर टीम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें