Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरYouth Duped of 12 Lakhs by Fraudster Posing as Stock Market Expert on WhatsApp

शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी

नगर के एक युवक को शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठग लिए गए। एक अज्ञात महिला ने युवक से संपर्क किया और उसे WhatsApp पर एक ग्रुप में जोड़ा। युवक ने पहले 10 हजार रुपये लगाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 22 Nov 2024 07:06 PM
share Share

नगर क्षेत्र के एक युवक को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि फेसबुक पर अज्ञात महिला ने युवक से संपर्क करने के बाद उसे व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में एड किया और फिर उससे अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में पीड़ित को ठगी का पता चल सका। पीड़ित युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला रामविहार क्षेत्र निवासी गिरीश चंद्र पुत्र हरपाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में कार्य करता है। बीते दिनों उसने एक प्लॉट बेचा था, जिसके चलते उसके खाते में करीब 13 लाख रुपये थे। 6 नवंबर को फेसबुक पर उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया गया, जहां एक महिला ने उससे मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप पर संपर्क किया। व्हाट्सएप पर महिला ने उसे मैसेज कर शेयर बाजार में उनकी कंपनी के माध्यम से इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। व्हाट्सएप ग्रुप में उसे एक कंपनी में खाते में 10 हजार रुपये लगाने के लिए कहा गया। 10 हजार रुपये लगाकर उसने एक सप्ताह के अंदर आठ हजार रुपये का मुनाफा कमा लिया। यह रुपये उसके एकाउंट में दिखाए गए। इसके बाद उसे अधिक रकम लगाने के लिए कहा गया और कंपनी के तीन अलग-अलग खातों में कुल 12 लाख रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद ग्रुप भी बंद कर दिया गया। महिला का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने साइबर टीम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें