Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth dies due to overturning of tractor one injured

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, एक घायल

Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के गांव दुलहैरा निवासी युवक की रबुपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 April 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदराबाद। संवाददाता

कोतवाली क्षेत्र के गांव दुलहैरा निवासी युवक की रबुपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में शव आने के बाद युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी प्रशांत (20 वर्ष)पुत्र संगीत अपने चचेरे भाई शिवम (22वर्ष)पुत्र बाबू सोमवार की रात रबूपुरा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निलोनी से रिश्तेदारों के गेहूं निकलवा कर ट्रैक्टर द्वारा गांव वापस लौट रहे थे।

बताया जाता है कि दुगली की पुलिया के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर कर पलट गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रशांत की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल शिवम को नोएडा के निजी अस्पताल में चिकित्सको ने रेफर कर दिया। प्रशांत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें