Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरYouth Defrauded of Millions by Mobile Tower Scam in Salempur

जमीन पर टॉवर लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी

सलेमपुर क्षेत्र के एक युवक से मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर 1.18 लाख रुपये वसूले गए। आरोपियों ने कहा कि उसके खाते में 60 लाख रुपये आएंगे, लेकिन टैक्स के लिए 1.20 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Sep 2024 05:48 PM
share Share

सलेमपुर क्षेत्र के एक युवक से उसकी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित के खाते में 60 लाख रुपये आने की बात कहते हुए दो प्रतिशत टैक्स भी जमा करने के लिए कहा गया। पीड़ित के इंकार करने पर आरोपियों ने उसके फोन कॉल रिसीव करने बंद कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाने में सलेमपुर के गांव भैंसरोली निवासी राजू पुत्र मानक चंद ने तहरीर देकर बताया कि उसे कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन पर टॉवर लगवाने का झांसा दिया गया। आरोपियों द्वारा कॉल कर टॉवर लगाने के बाद 60 लाख रुपये उसके बैंक खाते में आने की बात कही गई। उससे रजिस्ट्रेशन, जमीन का सेटेलाइट सर्वे, कंपनी एग्रीमेंट, ट्रैक्स आदि के नाम पर रुपये वसूले जाने लगे। उससे कुल 1.18 लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बाद उससे दो प्रतिशत टैक्स के नाम पर 1.20 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जब उसने इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके फोन कॉल उठाने बंद कर दिए। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। साइबर थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। फोन नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें