Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरYouth Defrauded of Lakhs in Telegram Investment Scam in Ramnagar

युवक के साथ लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

रामनगर के युवक के साथ अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से 3.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी ने निवेश पर लाभ का प्रलोभन देकर उसे फंसा लिया। पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 22 Aug 2024 12:24 AM
share Share

नगर के मौहल्ला रामनगर निवासी एक युवक के साथ अज्ञात आरोपी ने लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने पहले युवक को टेलीग्राम गु्रप में शामिल किया तथा फिर पैसे निवेश करके फायदे का प्रलोभन देकर करीब 3 लाख 71 हजार रूपये की धोखाधाड़ी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मौहल्ला रामनगर निवासी सौरभ सैनी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में पहले शामिल किया तथा उसे दो व्हाट्सअप नम्बर दिए। उसे काम के बारे में बताया गया। आरोपी ने कहा कि पहले पैसे निवेश करों, तुम्हें निवेश की रकम का फायदा होगा। उसे प्रलोभन दिया गया। वह उसके झांसे में आ गया तथा आरोपी के कहने पर उसने कई बैंक एकांउट में रूपये ट्रांसफार्मर कर दिए। छह खातों में करीब 3 लाख 71 हजार रूपये ट्रांसफर किए गए। बाद में उसे साइबर फ्राड की जानकारी हुई। कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें