मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी
Bulandsehar News - मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगीमर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगीमर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपये ठग लिए गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित पक्ष की फोन कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ निवासी पीड़ित विनोद पुत्र श्यौदान सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र आकाश सेना में भर्ती हेतु अभ्यास करने के लिए रोजाना टांडा स्टेडियम में जाता था। वहां उसके पुत्र आकाश की मुलाकात आवास-विकास प्रथम कालोनी निवासी आर्यन उर्फ बरगल से हुई। आर्यन ने उसके पुत्र को जानकारी दी कि उसका मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हो गया है और वह साढ़े पांच लाख रुपये में उसकी भी मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा देगा।
पीड़ित के अनुसार पुत्र से जानकारी मिलने पर उसने विश्वास करते हुए 10 जुलाई 2024 को आकाश के सामने आर्यन को 3.50 लाख रुपये दे दिए। 13 जनवरी को उसके पुत्र आकाश ने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए। 15 जनवरी 2025 तक कुल 5.50 लाख रुपये आरोपी को दे दिए गए। उस दौरान आरोपी आर्यन ने जल्द ही नौकरी लगवा देने का आश्वासन दिया। उसे जल्द ही ज्वाइनिंग लैटर मिल जाने की बात कही गई। बाद में आरोपी ने फोन कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। उनके द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा कई अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।