युवकों ने की युवती से अश्लील हरकतें, वीडियो बनाई
Bulandsehar News - थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कुछ युवकों पर अश्लील करने का आरोप लगाते हुए गुलावठी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई...
गुलावठी, संवाददाता
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कुछ युवकों पर अश्लील करने का आरोप लगाते हुए गुलावठी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पांच युवकों को नामजद किया गया है। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया तथा रेप करने की धमकी दी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि वह अपने घेर से घर आ रही थी, उस समय उसका छोटा भाई भी साथ था। इस बीच पांच युवक उसे रास्ते में मिले तथा आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। शोर मचाया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। उसका छोटा भाई डर गया तथा वह वहां से भाग गया। आरोपी उसे जबरन स्कूटी पर बैठाकर एक गांव में ले गए। एक मकान के पास आरोपियों ने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोपियों ने उससे कहा कि वह वीडियो में कहे कि वह पांच लड़कों के साथ ईख के खेत में पकड़ी गई है। उसके इंकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ रेप करने की धमकी दी। वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। अब आरोपी उसे परेशान कर रहे हैं। युवती की तहरीर पर पुलिस ने सोनू, मिलन, मनोज, सागर व अमित के विरूद्ध अश्लील हरकतें, धमकी देने एवं अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।