Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Woman Attempts Suicide Over Family s Opposition to Love Marriage

शादी के विरोध पर युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती ने प्रेमी से शादी के लिए परिजनों के विरोध के कारण जहरीला पदार्थ सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया। युवती को गंभीर हालत में निजी अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 9 Sep 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र में एक युवती ने परिजनों द्वारा प्रेमी से शादी का विरोध किए जाने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। नगर पुलिस ने मामले में कोई शिकायत मिलने से इंकार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 24वर्षीय युवती गौतमबुद्धनगर स्थित किसी कंपनी में कार्य करती है। युवती का कंपनी में कार्यरत एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक के परिजन उनके रिश्ते के लिए तैयार हैं, जबकि युवती के परिजन उनके रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर घर में आए दिन विवाद भी होता रहता है। रविवार शाम को भी युवती की अपने परिजनों से कहासुनी हुई, जिसके बाद परिजनों ने उसे डांट लगा दी। युवती ने कमरे में जाकर रात के वक्त जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चल सका। पीड़िता युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। युवती को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पुलिस ने मामले में कोई शिकायत मिलने से इंकार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें