Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Man Murdered in Ahmedgarh Six Booked Police Investigate

खेत पर गए युवक की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 Aug 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहमदगढ़ के गांव खेलिया निवासी नजमा ने बताया है कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे उसका पति यूनिस तथा देवर दानिश अपने खेत पर गए थे। आरोप है कि गांव खेलिया निवासी साबुद्दीन पुत्र सीमरू, सद्दाम पुत्र नियाजर, असलम पुत्र सनसू, अकरम पुत्र सनसू, अमरु पुत्र कल्लू, सीमरू पुत्र कल्लू ने पति के साथ मारपीट की। जिसकी जानकारी देवर दानिश ने दी। खेत पर जाकर देखा कि पति मृत पड़ा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।

पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया

ग्राम खेलिया में पोस्टमार्टम के बाद यूनिस का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के कब्रिस्तान में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यूनिस को सुपुर्दे खाक किया गया।

कोट:-

मृतक की पत्नी नजमा की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। मामले की जांच पड़ताल जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है।

-राजेश कुमार, थाना प्रभारी अहमदगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें