Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Man Dies in Road Accident Wife Files Complaint Against Reckless Biker

सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक अर्जुन की मौत हो गई। उसकी पत्नी सोनम ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 14 जनवरी को अर्जुन अपनी बाइक से जा रहे थे, जब तेज गति से आए बाइक सवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र में बीते दिनों सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव मीरपुर ख्वाजपुर निवासी पीड़िता सोनम ने तहरीर देकर बताया कि 14 जनवरी को उसके पति अर्जुन पुत्र स्व.सैनी अपनी बाइक से गांव से मिर्जापुर जा रहे थे। बुलंदशहर-शिकारपुर मार्ग पर मिर्जापुर की तरफ से एक बाइक सवार तेजी और लापरवाही से आया और उसके पति की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसके पति अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर आरोपी चालक का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें