Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYoung Cricketer Digvijay Rathi Joins IPL with Lucknow Super Giants for 3 Million

बीबीनगर के खिलाड़ी का आईपीएल में चयन, परिजनों में हर्ष

Bulandsehar News - कक्षा छह में क्रिकेट खेलने वाले दिगवेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में आईपीएल के लिए चुना है। बीबीनगर में खुशी की लहर है, क्योंकि दिगवेश ने क्रिकेट को अपना भविष्य बनाया। उनके दादा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 26 Nov 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

कक्षा छह में पढ़ाई के बीच खाली समय में खेला गया क्रिकेट दिगवेश को आईपीएल तक ले गया। दिगवेश को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में लिया है। खिलाड़ी के चयन से बीबीनगर सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। बीबीनगर निवासी चंद्रपाल सिंह राठी के पुत्र धर्मेंद्र राठी दिल्ली में रहते हैं। धर्मेंद्र राठी के मझले पुत्र दिगवेश राठी ने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना शुरू कर दिया। साउथ दिल्ली टीम के साथ खेलते खेलते दिगवेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गत दिनों दिगवेश का आईपीएल में चयन होने से नागरिकों में हर्ष की लहर है। दिगवेश के दादा चंद्रपाल सिंह राठी ने बताया कि दिगवेश शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन था। दिगवेश के आईपीएल में शामिल होने से जिले का नाम रोशन हुआ है। दिगवेश फिलहाल मुंबई में सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें