अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Bulandsehar News - खुर्जा देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 34 वर्षीय गौरव की मौत हो गई। वह रोजाना की तरह ड्यूटी से घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे कैलाश अस्पताल ले जाया गया,...
खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव धरपा निवासी 34 वर्षीय गौरव पुत्र झम्मन सिंह नेशनल हाइवे स्थित दुग्ध प्लांट में कार्य करता था। सोमवार की देर शाम वह रोजमर्रा की तरह डयूटी से बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर धरपा कट के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नगर के कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोट:-
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-मोहम्मद असलम, खुर्जा देहात थाना प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।