युवाओं को मिलेगा रोजगार के लिए बिना ब्याज ऋण
Bulandsehar News - जिला पंचायत सभागार में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें युवाओं को बिना गारंटी 5 लाख रुपये तक का ऋण और 50000...
जिला पंचायत सभागार में सोमवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के युवा उद्यमियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि इस योजना में 5.00 लाख तक का ऋण बिना गारंटी के प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 50000 रुपये तक की सब्सिडी तथा 4 वर्षों तक ब्याज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि वह अपना तथा अपनी जानकारी में योजनान्तर्गत आवेदन कराकर लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में सीडीओ कुलदीप मीना, उपायुक्त उद्योग आशुतोष कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक अभिषेक गुप्ता, जिला बैंक कोर्डीनेटर्स, डूडा, राजकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के युवाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।