Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरWorkers Protest for Wage Increase at Jahangirabad Sugar Mill

मिल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, धरना-प्रदर्शन

जहांगीराबाद की दी किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया। जीएम राहुल यादव ने उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारी काम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 27 Sep 2024 06:47 PM
share Share

जहांगीराबाद स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मिल में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। जीएम के आश्वासन पर कर्मचारी कई घंटे बाद कार्य पर लौटे। पेपेन्द्र, राजू सिंह, सुरेंद्र, बच्चू सिंह, पुष्पेंद्र, चमन शर्मा, विशाल शर्मा, राहुल शर्मा, अंकित राजोरा, किशन, दिनेश, प्रेम पल शर्मा, रवि कुमार, जयनारायण शर्मा, महिपाल सिंह, सतवीर सिंह, बुधपाल, कपिल राघव, संजय, कैलाश आदि कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर मिल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्य बहिष्कार की सूचना पर मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने वार्ता करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को बुलाने की सूचना कर्मचारियों के पास भेजी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और मौके पर सभी के सामने वार्ता करने का प्रस्ताव रखा।

कर्मचारियों से वार्ता करने के लिये जीएम राहुल यादव कर्मचारियों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुन कर समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि मिल कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठ गए थे। उनसे वार्ता करने के बाद वह कार्य पर लौट आये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें