फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - लखनऊ से साइबर क्राइम मुख्यालय को एक महिला के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो-फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की शिकायत मिली है। बुलंदशहर साइबर टीम ने जांच की और महिला के मोबाइल नंबर से संचालित...
सोशल साइट फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो-फोटो पोस्ट करने पर साइबर थाने में एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लखनऊ से साइबर क्राइम मुख्यालय की शिकायत पर बुलंदशहर साइबर टीम ने जांच की थी, जिसमें महिला के मोबाइल नंबर से संचालित फेसबुक आईडी का खुलासा किया। साइबर टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 13 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी गई थी। इस शिकायत में आरोपी का संबंध जिला बुलंदशहर से होने की जानकारी दी गई थी। उक्त प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक अफरोज खान को सौंपी गई थी, जो छह माह के लिए कमांडो फोर्स पर रवाना हो गए। इसके चलते 15 अक्तूबर को उक्त मामले की जांच उपनिरीक्षक नीरज कुमार के सुपुर्द कर दी गई। उपनिरीक्षक की जांच में पता चला कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो-फोटो को फेसबुक पर एक महिला के एकाउंट से अपलोड किया गया था। फेसबुक एकाउंट के लिए नेहरूगंज अनूपशहर की महिला के मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया था। इसी मोबाइल नंबर से संबंधित दूसरा नंबर अहार के गांव खालिकपुर निवासी प्रमोद कुमार का निकला, उपनिरीक्षक की जांच के आधार पर महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।