Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरWoman Assaults Sanitation Worker in Dharampur Road Protests Erupt

महिला सफाई कमी के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

धर्मपुर रोड पर एक महिला ने सफाई कर्मचारी मंजू देवी के साथ मारपीट की। इस घटना के खिलाफ सफाई कर्मियों ने नपा गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आरोपी महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 18 Oct 2024 11:56 PM
share Share

नगर क्षेत्र के धर्मपुर रोड स्थित एक महिला ने सफाई करने के दौरान एक महिला सफाई कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सफाई कर्मियों ने नपा गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सफाई कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पीड़ित महिला सफाई कर्मी की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला सराय किशन चंद निवासी महिला सफाई कर्मी मंजू देवी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरी में बताया है कि शुक्रवार सुबह धर्मपुर रोड स्थित मोहल्ला सराय किशन चंद की प्रताप कॉलोनी में वह सफाई कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान एक महिला अनीता देवी ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। घटना से गुस्साए महिला सफाई कर्मी के परिजनों एवं कर्मियों ने धर्मपुर रोड स्थित नगर पालिका परिषद के गेट के सामने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम की खबर पर पहुंची पुलिस एवं पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार ने कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया। पुलिस ने पीड़िता मंजू देवी की तहरीर पर आरोपी महिला अनीता देवी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ शोभित कुमार बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें