महिला सफाई कमी के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
धर्मपुर रोड पर एक महिला ने सफाई कर्मचारी मंजू देवी के साथ मारपीट की। इस घटना के खिलाफ सफाई कर्मियों ने नपा गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आरोपी महिला के...
नगर क्षेत्र के धर्मपुर रोड स्थित एक महिला ने सफाई करने के दौरान एक महिला सफाई कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सफाई कर्मियों ने नपा गेट पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सफाई कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पीड़ित महिला सफाई कर्मी की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला सराय किशन चंद निवासी महिला सफाई कर्मी मंजू देवी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरी में बताया है कि शुक्रवार सुबह धर्मपुर रोड स्थित मोहल्ला सराय किशन चंद की प्रताप कॉलोनी में वह सफाई कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान एक महिला अनीता देवी ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। घटना से गुस्साए महिला सफाई कर्मी के परिजनों एवं कर्मियों ने धर्मपुर रोड स्थित नगर पालिका परिषद के गेट के सामने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम की खबर पर पहुंची पुलिस एवं पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार ने कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया। पुलिस ने पीड़िता मंजू देवी की तहरीर पर आरोपी महिला अनीता देवी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ शोभित कुमार बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।