Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsWife Demands Divorce from Laborer Husband After Getting Job Threatens Life

नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को ठुकराया,मांग रही तलाक

Bulandsehar News - कामिल की पत्नी ने नौकरी मिलने के तुरंत बाद तलाक की मांग की। उसने पति को धमकी देने के लिए दबंगों का सहारा लिया। पति, जो डिप्रेशन में है, ने जान की सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

आशा की नौकरी मिलते ही पत्नी मजदूर पति से पीछा छुड़ाने के लिए तलाक मांग रही है। अपने क्षेत्र के दबंगों से पति को जान से मारने की धमकी देकर आतंकित कर रही है। डिप्रेशन में आये पति ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहासू के मोहल्ला छपेटी निवासी कामिल की शादी लगभग नौ वर्ष पहले सम्भल निवासी युवती से हुई थी, जिससे 5 व 7 वर्ष के दो पुत्र हैं। मायके में आशा की नौकरी लगते ही पत्नी ने पति पर मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज कराते हुए सम्भल क्षेत्र के वन स्टॉप सेंटर में विगत सितम्बर माह में शिकायत दर्ज करा दी, जहां कई तारीखें पड़ने पर पति के साथ सुसराल जाने पर तैयार नहीं हुई। पति से फैसला कराने की अपनी ही बात पर अड़ी रही, जबकि पति उसकी मान मनोव्वल कर उसको अपने साथ रखना चाहता है। इसके बावजूद अपने परिवार को बचाने के खातिर पीड़ित पति 7 माह तक वहां मजदूरी कर किराए के मकान में रहा। लेकिन पत्नी ने अपने भाई व भतीजे व दबंगों के द्वारा मारपीट कर उसको वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं, पत्नी फोन कर तलाक की मांग करने लगी। विगत 8 जनवरी बुधवार को करीब आधा दर्जन फोन कर अपने क्षेत्र सम्भल के दबंगों द्वारा उसको गाली गलोंच,जान से मारने तथा उसको घर से उठवा लेने की धमकिया दीं, जिसकी पीड़ित के पास सभी काल रिकार्ड है। पहासू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच कर उक्त दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें