Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsWedding Venue Burglary Cash and Jewelry Stolen in Banaras

बारात घर से 2.5 लाख की नगदी सहित लाखों की चोरी

Bulandsehar News - 1 जनवरी 2025 की रात कुड़वल बनारस में एक शादी के स्थान पर चोरी की घटना हुई। धर्मसिंह ने पुलिस को बताया कि चोर दीवार कूदकर अंदर आए और अलमारी से 2.5 लाख रुपये की नगदी, ज्वेलरी और कपड़े चुरा लिए। कोतवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 4 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

बारात घर की दीवार कूदकर लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। कोतवाली देहात के गांव कुड़वल बनारस निवासी धर्मसिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 जनवरी 2025 की रात उसके बरात घर में चोरी हो गई। बताया कि चोर दीवार कूदकर बारात घर में घुसे और बारातघर में बने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसमें घुस गए। चोरों ने कमरे के अन्दर रखी अलमारी व बेड में से ज्वेलरी व कैश व कुछ नये कपडे चोरी कर लिये जिसमें 2.5 लाख रुपये की नगदी के अलावा ज्वैलरी 2 जोड़ी पायल, कान के कुंडल, गले का सेट, गले की चेन चोरी कर ली। कोतवाली देहात पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें