बारात घर से 2.5 लाख की नगदी सहित लाखों की चोरी
Bulandsehar News - 1 जनवरी 2025 की रात कुड़वल बनारस में एक शादी के स्थान पर चोरी की घटना हुई। धर्मसिंह ने पुलिस को बताया कि चोर दीवार कूदकर अंदर आए और अलमारी से 2.5 लाख रुपये की नगदी, ज्वेलरी और कपड़े चुरा लिए। कोतवाली...
बारात घर की दीवार कूदकर लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। कोतवाली देहात के गांव कुड़वल बनारस निवासी धर्मसिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 जनवरी 2025 की रात उसके बरात घर में चोरी हो गई। बताया कि चोर दीवार कूदकर बारात घर में घुसे और बारातघर में बने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसमें घुस गए। चोरों ने कमरे के अन्दर रखी अलमारी व बेड में से ज्वेलरी व कैश व कुछ नये कपडे चोरी कर लिये जिसमें 2.5 लाख रुपये की नगदी के अलावा ज्वैलरी 2 जोड़ी पायल, कान के कुंडल, गले का सेट, गले की चेन चोरी कर ली। कोतवाली देहात पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।