देव उठान: जिले में आज होंगी 800 से अधिक शादियां
जिले में शादी का सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें आज 800 से अधिक शादियां होंगी। खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, खासकर सोने, चांदी के गहनों और बाइक्स की बिक्री में बंपर वृद्धि हुई है। मंडपों...
जिले के बाजारों में शादियों के सीजन को लेकर खरीदारी करने वालों की भीड़ रह है। बैंड बाजा और बारात भी पूरी तरह से तैयार है। जिले भर में आज 800 से अधिक शादियां होंगी। 300 करोड़ से अधिक का कारोबार इस शादियों के सीजन में होने की उम्मीद है। दीवाली के बाद अब देव उठान हुए हैं तो शादियों का सीजन भी अब शुरू हो गया है। कई दिन से खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड उमड़ रही है। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ है। ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीद रहे हैं। देव उठान के बाद से लगन व मुहूर्त काफी हैं। मगर शादियों की सबसे ज्यादा भरमार है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के सभी मंडल फुल हैं। शादियों के इस सीजन में सर्राफा व्यवसायियों को कारोबार बेहतर होने का अनुमान है। ऑटो सेक्टर, कपड़ा व्यापार व कैटरिंग सहित अन्य व्यापार 250 करोड़ से अधिक होगा। जिले के विभिन्न वर्ग के व्यापारियों को भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। नगर के अंसारी रोड, डीएम रोड, अस्पताल रोड, चौक बाजार एवं साठा सहित अन्य कस्बों के बाजार देर रात तक खुल रहे हैं। मंडपों में ही हलवाईयों को पहले बुक कर लिया गया था। शादियों का सीजन अभी जिले में चलेगा।
100 करोड़ से अधिक का सर्राफा कारोबार
जिले में सर्राफा कारोबार शादियों के सीजन में बंपर होगा। लोगों ने सोने व चांदी के गहनों की एडवांस में बुकिंग कर दी थी। हालांकि काफी लोग अभी बाजारों में खरीद रहे हैं। पंडित ज्वैलर्स के संचालक गौरव पंडित बताते हैं कि मौजूदा समय में सर्राफा कारोबार अच्छा है। सोने चांदी के जेवर एवं हीरे की अंगूठी लोग खरीद रहे हैं। दीपावली के बाद यह सबसे ज्यादा भीड़ खरीदारी के लिए देखने को मिल रही है। जिले भर में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर शादिया भी होंगी तो सबसे ज्यादा ज्वैलर्स की खरीदारी है।
मंडप हुए फुल, हुई सजवावट
जिले के अधिकांश सभी मंडल फुल हो गए हैं। नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक के सभी मंडप पूरी तरह से सज गए हैं। मंडपों की बुकिंग काफी महंगी है। 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक में मंडपों की बुकिंग हुई है, इनका कारोबार भी जिले भर में 50 लाख से अधिक का होगा। मंडप संचालकों ने भी सीजन को देखते हुए दस हजार रुपये तक प्रत्येक बुकिंग पर बढ़ा दिए हैं। देहात क्षेत्र तक के मंडप इस समय बुकिंग से फुल हैं। अधिकांश शादियां रात में होंगी तो अभी से मंडपों में सजावट चल रही है। शांतिदीप फार्म हाउस के चेयरमैन राजीव सिरोही ने बताया कि तीन माह पहले से मंडपों की बुकिंग शुरू हो गई थी, अलग-अलग तिथियों में बुकिंग हैं।
करीब 600 से अधिक बाइक बिकी
शादियों के सीजन में जिले में 600 से अधिक बाइक बिक चुकी हैं। शादियों में देने एवं दुर्गा हीरो, नवीन टीवीएस, कृ़ष्णा हीरो, माशा होंडा व बजाज की एजेंसी से 600 से अधिक बाइक बिक चुकी हैं। एजेंसी संचालकों ने बताया कि कई माह से बुकिंग चल रही है। देखा जाए तो सभी एजेंसियों पर शादियों के सीजन को देखते हुए माल पहले ही मंगवा लिया था। एक करोड़ से अधिक का कारोबार ऑटो सेक्टर में होगा। चार पहिया वाहनों की खरीदारी भी खूब हो रही है। दिल्ली, नोएडा, मेरठ से लोग चार पहिया वाहनों को ला रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।