Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsWeather Update Heatwave Continues Despite Rain and Cloud Cover

बूंदाबांदी से बदला मौसम, धूप निकलने पर गर्मी ने किया परेशान

Bulandsehar News - तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बावजूद गर्मी से लोग परेशान रहे। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, लेकिन गर्मी का असर अभी भी बना हुआ है। लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
बूंदाबांदी से बदला मौसम, धूप निकलने पर गर्मी ने किया परेशान

तेज हवाओं संग बूंदाबांदी के बाद भी लोगों के गर्मी से पसीने छूटते रहे। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच मौसम का मिजाज बदला रहा। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर बादलों के छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी रही। शनिवार को सुबह धूप-छांव का मौसम बना रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे तो कभी बारिश की संभावना बनी रही। इस बीच गर्मी से लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। इस दौरान अचानक आसमान में काले बादल छा गए।

तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी, लेकिन बूंदाबांदी के बाद ही बादल सिमट गए। इसके बाद फिर धूप-छांव का मौसम बन गया। इससे उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। गर्मी के चलते लोग पसीनों से भीगे रहे। दिनभर गर्मी से बचाव के लिए लोग विभिन्न उपाय करते रहे। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विवेक राज ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। कभी भी बारिश हो सकती है। 12 मई से फिर भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें