वेव शुगर मिल बंद, किसानों का 77 करोड़ बकाया
Bulandsehar News - जिले में 4 चीनी मिल हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 9 April 2020 07:04 PM
जिले में 4 चीनी मिल हैं। नगर क्षेत्र की पन्नीनगर स्थित वेव शुगर मिल में गन्ना काफी कम पहुंचने पर अब मिल बन्द हो गई है। इसके अलावा अनामिका चीनी मिल, साबित गढ़ और अनूपशहर की दी सहकारी चीनी मिल में अब गन्ना काफी कम मात्रा में पहुंच रहा है। मिल अफसरों की मानें तो केवल अप्रैल माह तक मिल में पेराई हो सकेगी। वेव चीनी मिल पर मौजूदा पेराई सत्र का 77 करोड़ से अधिक बकाया है। डीसीओ डीके सैनी ने बताया कि वे शुगर मिल बंद हो चुकी है। जिले के अन्य तीन चीनी मिलों पर भी गन्ना काफी कमपहुंच रहा है। पूरे अप्रैल माह तक यह चीनी मिल चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।