Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरWater filled in houses due to choke drain in Kidwai Nagar

किदवई नगर में नाला चोक होने से घरों में भर गया पानी

नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर का मुख्य नाला कूड़ा करकट और सिल्ट से अटा पड़ा है। शनिवार को नाला पूरी तरह से चोक हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 May 2021 06:52 PM
share Share

बुलंदशहर। संवाददाता

नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर का मुख्य नाला कूड़ा करकट और सिल्ट से अटा पड़ा है। शनिवार को नाला पूरी तरह से चोक हो गया, जिसके चलते क्षेत्र की गलियों और घरों में पानी घुस गया। लगातार शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं हुई, जिसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

पिछले तीन दिन से रूक-रुककर बारिश हो रही है। मई माह में हो रही बारिश को लेकर लोग हैरान परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी किदवई नगर के लोगों को उठानी पड़ रही है। कूड़ा-करकट और सिल्ट से नाला पूरी तरह से लबालब है। ऐसे में बारिश होने से नाला चोक हो गया। शनिवार को नाला चोक होने से मोहल्ले की गलियों में पानी भर गया। यहां तक की लोगों के घरों में भी नाले का गंदा पानी घुस गया। नगर पालिका की लापरवाही के चलते लोगों ने अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से नाले की सफाई की मांग की जा चुकी है, लेकिन नाले की सफाई नहीं हो रही है, जिसका परिणाम सामने हैं। नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। कोरोना काल में लोगों को महामारी फैलने का खतरा सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें