प्रशिक्षण लेकर अधिकारी दे रहे लोगों को ज्ञान: ओम प्रकाश राजभर
Bulandsehar News - पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों को बीमारियों से बचने की जानकारी दे रहे हैं। मंत्री ने...
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण के दौरान कहा कि केंद्र में प्रशिक्षण लेने के बाद अधिकारी अपने क्षेत्र पहुंचकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं। इस केंद्र में बीमारियों के कारण, बीमारियों से कैसे बचे आदि के तरीके बताए जाते हैं। शुक्रवार दोपहर शहजादपुर कानूनी में बने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर निरीक्षण करने के लिए पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। जहां उन्होंने खाद बनने सहित प्रक्रियाओं को जाना। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। जिसको सफल बनाना आता आवश्यक है। इस केंद्र में भी इसी प्रकार का कार्य किया जा रहा है। यहां पर प्रशिक्षण लेने वालों को बीमारी के कारण उन्हें कैसे ठीक किया जाए और बीमारी पैदा नहीं हो उसके लिए जानकारी दी जाती है। जिससे यहां प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जानकारी मुहैया करा सकें। वहीं उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने बैठक की। जिसमें इंडियन डेवलपमेंट सेंटर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अखिलेश गौतम ने केंद्र को लेकर प्रेजेंटेशन दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।